संस्थागत नियोजन ( Institutional Planning ). संस्थागत नियोजन को परिभाषा दीजिये । संस्थागत नियोजन को विशेषताओं एवं उद्देश्यों का वर्णन कीजिए । संस्थागत नियोजन का अर्थ

 

संस्थागत नियोजन ( Institutional Planning ). संस्थागत नियोजन को परिभाषा दीजिये । संस्थागत नियोजन को विशेषताओं एवं उद्देश्यों का वर्णन कीजिए । संस्थागत नियोजन का अर्थ 




( Meaning of Institutional Planning ) विद्यालय कार्य के भली प्रकार चलने , प्रगति पथ पर अग्रसर होने के लिये आवश्यक है कि विद्यालयों में योजनायें बनायी जायें , जो आगे चलकर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की योजनाओं का आधार बन सके ।
इस प्रकार की योजनाओ में दो बातों पर ध्यान दिया जाता है : 

( 1 ) हमारे लक्ष्य क्या हैं ?
( 2 ) क्या - क्या साधन उपलब्ध हैं

डॉ . एम . बी . बुच " एक शैक्षिक संस्था द्वारा अपने अनुभव में आई आवश्यकताओं प्राप्त अथवा प्राप्त हो सकने वाले साधनों के आधार पर निर्मित अपने विकास के लिये बनाया गया कार्यक्रम उस संस्था की संस्थागत योजना कहलाती है । यह दीर्घकालीन अथवा अल्पकालीन हो सकती है । यह विद्यालय एवं समाज के सभी साधनों में चरम उपयोग पर आधारित होती है । " " संस्थागत योजना , शिक्षण संस्था द्वारा अपने विकास एवं प्रगति के लिये , अपने , उद्देश्यों , आदर्शों एवं परम्पराओं तथा प्राप्त साधनों के अन्तर्गत किये जाने वाले उपस्थित प्रयासों की रूपरेखा है । ”

संस्थागत नियोजन उद्देश्य ( Objectives )
1. संस्था का बहुमुखी विकास एवं प्रगति ।
2. संस्थागत एवं राष्ट्रीय उद्देश्यों में समन्वय ।
3. अध्यापकों एवं विद्यार्थियों में सृजनात्मक विकास हेतु उत्तम वातावरण का निर्माण करना ।
4. राष्ट्रीय योजनाओं को उचित आधार प्रदान करना ।
5. स्वयं सेवा तथा आत्म उपलब्धि का अभ्यास ।
6. प्राकृतिक एवं सामाजिक वातावरण में उत्तम परिणामों की उपलब्धि ।
7. विचार एवं कार्य की स्वतन्त्रता के साथ पारस्परिक सहयोग का विकास ।
8. विद्यालयी साधनों अर्थात विद्यार्थियों , शिक्षकों की प्रतिभा एवं भवन , प्रयोगशालायें , पुस्तकालय आदि का अधिकतम सम्भव उपयोग ।
9. योजनाओं का प्रजातान्त्रिक स्वरूप में विकसित करना ।
10. आन्तरिक शक्ति की पहचान , उपयोग , प्रयास ,

प्रोत्साहन तथा नेतृत्व संस्थागत योजना की विशेषतायें
(1  ) विशिष्टता ( Specificity ) - संस्थागत योजना , संस्था विशेष के साधनों , आवश्यकताओं एवं उद्देश्यों के अनुरूप होती हैं ।

2. प्रजातन्त्रात्मक ( Democratic ) - प्रधानाध्यापक शिक्षक एवं विद्यार्थियों को उचित प्रतिनिधित्व मिलने के कारण संस्थागत योजना निर्माण में प्रजातन्त्रात्मक मूल्यों के विकास में अत्यन्त सहायक होती है ।

3. प्रेरणादायक ( Inspiring ) - संस्थागत योजना में प्रेरणा प्रदान करने की क्षमता निहित होती है । सभी के सहयोग पर आधारित होने के कारण सभी लोग इसकी सफलता में रुचि लेने लगते हैं ।

4. यथार्थ ( Realistic ) - संस्थागत योजना वास्तविक एवं व्यावहारिक होती है क्योंकि यह अनुभूत आवश्यकताओं के आधार पर स्थानीय व्यक्तियों द्वारा बनाई जाती है ।
5. लक्ष्य निर्देशन ( Goal Directed ) - संस्थागत योजना लक्ष्य निर्देशित प्रक्रिया है । इसमें राष्ट्रीय एवं संस्थागत लक्ष्यों को प्राप्त करने का प्रयत्न किया जाता है ।
6. लचीली ( Flexible ) - संस्थागत योजना में समय की आवश्यकतानुसार परिवर्तन किया जाना सम्भव है ।
7. सुधार एवं विकास आघारित ( Based on Improvement and Modification ) - प्रत्येक संस्थागत योजना में विद्यालयी कार्यक्रमों में सुधार एवं विकास तथा प्रगति मुख्य तत्त्व होते हैं ।
8. समय नियन्त्रित ( Time Bound ) - संस्थागत योजनाएँ प्रायः अल्पकालीन जैसे एक सप्ताह , एक सूत्र अथवा एक वर्ष के लिये तथा दीर्घकालीन जैसे 2 वर्ष , 5 वर्ष या 10 वर्ष के लिये बनाई जाती हैं । इसके अनुसार निश्चित समय में निश्चित परिमाण प्राप्त करने का प्रयत्न किया जाता है ।
9. समुदाय - समर्थित ( Support by Community ) - चूंकि संस्थागत योजना स्थानीय स्तर पर बनाई जाती है , इसमें समुदाय की सहायता सुगमता से की जाती है ।
10. आवश्यकता आघारित ( Necessity Based ) - संस्थागत योजना में विद्यालय के संगठन , प्रवन्ध , शिक्षण तथा अन्य क्षेत्रों में आवश्यकता पता करने के बाद संस्थागत योजना बनाई जाती है ।
11. साधनों का दोहन ( Utilisation of Resources ) - संस्थागत योजना में विद्यालय के पास उपलब्ध तथा उपलब्ध हो सकने वाले साधनों के अधिकतम सम्भव प्रयोग का प्रयत्न किया जाता है ।
12. उपयोगिता ( Utility ) - संस्थागत योजना में वे ही कार्य किये जाते हैं जिनकी उपयोगिता विद्यार्थियों , शिक्षकों तथा समुदाय के लिये है । संस्थआगत योजना के क्रियान्वयन से विद्यालय की उपयोगिता में वृद्धि होती है । विद्यालय द्वारा अधिक समाज सेवा एवं विद्यार्थियों , के शैक्षिक एवं नैतिक विकास पर विशेष बल दिया जाता है ।
13. सहयोग पर आधारित ( Based on Co - operation ) - संस्थागत योजना में विद्यालय तथा समुदाय सभी का पर्याप्त सहयोग प्राप्त किया जाता है ।